राज्य – Har Jindgi https://harjindgi.live Mon, 02 Dec 2024 03:40:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 फिरोजाबाद में हिस्ट्रीशीटर की 25.60 लाख की संपत्ति कुर्क, जानलेवा हमले और मारपीट मामले में 13 मुकदमे हैं दर्ज https://harjindgi.live/2024/12/02/history-sheeters-property-worth-rs-25-60-lakhs-seized-in-firozabad-13-cases-registered-in-murderous-attack-and-assault-case/ https://harjindgi.live/2024/12/02/history-sheeters-property-worth-rs-25-60-lakhs-seized-in-firozabad-13-cases-registered-in-murderous-attack-and-assault-case/#respond Mon, 02 Dec 2024 03:40:13 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=1741 फिरोजाबाद : जिले में रविवार को एक हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर अपराधी पर योगी सरकार का हंटर चला. पुलिस ने इस अपराधी की 25 लाख 60 हजार की संपत्ति को कुर्क कर ली. यह संपत्ति अपराधी के मां के नाम दर्ज है. पुलिस ने अपराधी की तीन करोड़ 30 लाख 51 से ज्यादा के रुपये की संपत्ति को पहले ही कुर्क कर चुकी थी.

सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया के अनुसार, थाना दक्षिण क्षेत्र के कटरा पठानान निवासी साजिद खान पुत्र स्व. ताहिर खान के खिलाफ थाना उत्तर, दक्षिण, रामगढ़ और राजस्थान के मकराना में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज है. कुख्यात अपराधी के खिलाफ कोतवाली उत्तर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट, गिरोहबंद अधिनियम के तहत कार्रवाई गई है. गैंगस्टर के खिलाफ जिलाधिकारी ने धारा 14 (1) के तहत संपत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए थे.

सीओ सिटी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में साजिद खान की रामगढ इलाके में स्थित चल और अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है. इसकी अनुमानित कीमत 25 लाख 60 हजार 296 रुपये है. कुर्क की गई संपत्ति में एक प्लॉट और एक मोटरसाइकिल भी शामिल है. प्लॉट साजिद की मां के नाम है.

सीओ के मुताबिक, अपराधी की तीन करोड़ 30 लाख 51 हजार 920 रुपये कीमत की संपत्ति को कोतवाली उत्तर पुलिस द्वारा पूर्व में भी कुर्क की जा चुका था. कुर्क की गई संपत्ति को अपराधी ने गैंग बनकर अनैतिक कृत्य कर कमाई थी.

]]>
https://harjindgi.live/2024/12/02/history-sheeters-property-worth-rs-25-60-lakhs-seized-in-firozabad-13-cases-registered-in-murderous-attack-and-assault-case/feed/ 0
UP में अब 75 नहीं होंगे 76 जिले! एक नए जनपद का ऐलान, चार तहसील और 60 से ज्यादा गांव हैं शामिल https://harjindgi.live/2024/12/02/up-will-no-longer-have-75-76-districts/ https://harjindgi.live/2024/12/02/up-will-no-longer-have-75-76-districts/#respond Mon, 02 Dec 2024 03:29:10 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=1738 उत्तर प्रदेश में आज से 75 नहीं 76 जिले होंगे. 76वें जिले का गठन रविवार को प्रयागराज जिले की सीमा में से काट कर किया गया है. इस जिले का नाम महाकुंभ मेला जनपद होगा. इस संबंध में प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना जारी होने के साथ ही ना केवल यह जिला अस्तित्व में आ गया है, बल्कि इसकी बाउंड्रीज भी निर्धारित हो गई हैं. डीएम प्रयागराज की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक चार तहसीलों वाले इस जिले में कुल 67 गांव होंगे.

इन सभी गांवों में होने वाले मुकदमों की सुनवाई भी इस जिले के डीएम करेंगे. वैसे तो प्रयागराज में संगम की रेती पर हर साल माघमेला का आयोजन होता है और हर छह साल पर अर्द्ध कुंभ लगता है. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं, लेकिन हर 12 साल पर लगने वाले महाकुंभ का दृष्य ही कुछ अलग होता है. इस दौरान प्रयागराज शहर के अंदर एक नए शहर को बसाया जाता है. आम तौर पर इस शहर की आबादी पुराने शहर से भी ज्यादा होती है.

उत्तर प्रदेश का 76वां जिला

ऐसे हालात में हर बार महाकुंभ के समय इस नए शहर को जिला घोषित करते हुए यहां के लिए अलग से जिला मजिस्ट्रेट के अलावा उपजिला अधिकारी और तहसीलदारों की नियुक्ति की जाती है. इसी प्रकार इस जिले के लिए अलग से एसएसपी भी नियुक्त किया जाता है. इसी क्रम में जनवरी 2025 में लगने वाले महाकुंभ को देखते हुए नए जिले का गठन किया गया है. इस नए जिले की संख्या 76वीं होगी. इसे कुंभ मेला जनपद के नाम से जाना जाएगा.

इस जिले की अपनी होगी पुलिस

डीएम की ओर से जारी अधिसूचना के तहत इस जिले में 4 तहसीलें होंगी. इनमें सदर, सोरांव, फूलपुर व करछना तहसील शामिल है. अभी तक यह तहसीलें प्रयागराज जनपद में आती थीं. इसी प्रकार इस जिले की अपनी पुलिस भी होगी. इस पुलिस का मुखिया एसएसपी होगा और उसके अंडर में दो या तीन एडिशनल एसपी एवं सर्किलवार सीओ की तैनाती होगी. डीएम के आदेश के मुताबिक इस जिले का गठन तत्काल प्रभाव से कर दिया गया है.

]]>
https://harjindgi.live/2024/12/02/up-will-no-longer-have-75-76-districts/feed/ 0
आज दिल्ली कूच करेंगे किसान, संसद घेराव का है प्लान, नोएडा से सटे सभी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग; इन रास्तों से बचकर निकलें https://harjindgi.live/2024/12/02/farmers-will-march-to-delhi-today-there-is-a-plan-to-encircle-the-parliament-barricading-is-being-done-on-all-the-borders-adjacent-to-noida-avoid-these-routes/ https://harjindgi.live/2024/12/02/farmers-will-march-to-delhi-today-there-is-a-plan-to-encircle-the-parliament-barricading-is-being-done-on-all-the-borders-adjacent-to-noida-avoid-these-routes/#respond Mon, 02 Dec 2024 03:21:30 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=1735 दिल्ली में एक बार फिर सोमवार को किसानों का जमावड़ा होने वाला है. किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में धरना प्रदर्शन करने वाले हैं. किसानों के दिल्ली मार्च की सूचना पर दिल्ली पुलिस के साथ गौतमबुद्ध नगर पुलिस अलर्ट हो गई है. इसी के साथ दिल्ली बॉर्डर पर चेकिंग शुरू हो गई है. वहीं, सोमवार को गौतमबुद्ध नगर से दिल्ली जाने वाले सभी मार्गों पर बैरियर लगाया जाएगा. ऐसे हालात में जाम लगने की संभावना है. गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने इस परिस्थिति को देखते हुए वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है.IFrame

गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर की ओर से जारी इस एडवाइजरी में कहा गया है कि दिल्ली बॉर्डर पर ट्रैफिक प्रेशर बढ़ने की स्थिति में कई सड़कों पर रूट डायवर्जन किया जाएगा. इस दौरान जाम एवं अन्य समस्याओं से बचने के लिए लोग मेट्रो सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. पुलिस के मुताबिक यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के रास्ते दिल्ली की ओर जाने वाले तथा सिरसा से परीचौक के रास्ते सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.

ऐसे निकलेंगे वाहन

इन दोनों ही सड़कों पर किसी तरह के मालवाहक वाहनों की आवाजाही नहीं होगी. इसी प्रकार चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर-नोएडा की ओर जाने वाले वाहनों को सैक्टर 14ए फ्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 के रास्ते संदीप पेपर मिल चौक होते हुए झुण्डपुरा चौक से निकाला जाएगा. इसी प्रकार डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को फिल्मसिटी फ्लाईओवर से सैक्टर 18 एलीवेटेड के रास्ते निकाला जाएगा. वहीं कालिन्दी बॉर्डर दिल्ली से नोएडा की ओर आने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर के रास्ते सैक्टर 37 होते हुए गन्तव्य की ओर रवाना हो सकेंगे.

दिल्ली जाने का ये होगा रास्ता

ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले वाहनों को चरखा गोलचक्कर से कालिन्दी कुंज के रास्ते निकाला जाएगा. इसी प्रकार हाजीपुर अण्डरपास से कालिन्दी कुंज की ओर जा सकेंगे. वहीं सेक्टर 51 से सेक्टर 60 होते हुए मॉडल टाउन होकर भी दिल्ली जाने का रास्ता खुला रहेगा. पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते दिल्ली जाने वाला वाहनों को जेवर टोल से खुर्जा की ओर डायवर्ट किया जाएगा. ये वाहन जहांगीरपुर होकर आगे जाएंगे.

एक ये भी होगा दिल्ली जाने का रास्ता

गौतमबुद्ध नगर पुलिस के मुताबिक पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर दिल्ली जाने वाले वाहनों को सिरसा में नहीं उतरने दिया जाएगा. बल्कि ये वाहन दादरी होते हुए डासना के रास्ते अपने गंतव्य को जाएंगे. हालांकि इस दौरान आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान भी सुरक्षित गन्तव्य की ओर भेजने की पूरी व्यवस्था होगी. इसके बावजूद यदि किसी वाहन चालक को परेशानी होती है तो वह ट्रैफिक पुलिस के हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर संपर्क कर सकता है.

50 हजार से अधिक किसान

जानकारी के मुताबिक किसानों के इस दिल्ली मार्च में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले 10 से अधिक किसान संगठन शामिल हो रहे हैं. इस दौरान मार्च में किसानों की संख्या 50 हजार से अधिक हो सकती है. किसानों का लक्ष्य संसद का घेराव करना है. इसके लिए किसान सोमवार को नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास दोपहर 12 बजे तक एकत्र होंगे और यहीं से दिल्ली कूच करेंगे. फिलहाल यह सभी किसान बीते चार दिनों से यमुना प्राधिकरण के सामने धरने पर बैठे हैं.

फिर ऑनलाइन मोड हुए स्कूल

अभी दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण को देखते हुए सभी स्कूलों में पढ़ाई ऑनलाइन की गई थी. अभी भी दिल्ली एनसीआर के ज्यादातर स्कूल हाईब्रिड मोड पर संचालित हो रहे हैं. इसी बीच किसानों के दिल्ली कूच की खबर के बाद एक बार फिर से नोएडा के सभी स्कूलों को ऑनलाइन मोड पर कर दिया गया है. इन स्कूलों में सोमवार को छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन होगी. इसी तरह की व्यवस्था गाजियाबाद के भी कई स्कूलों में की गई है.

]]>
https://harjindgi.live/2024/12/02/farmers-will-march-to-delhi-today-there-is-a-plan-to-encircle-the-parliament-barricading-is-being-done-on-all-the-borders-adjacent-to-noida-avoid-these-routes/feed/ 0
UP में योगी सरकार ने रातोरात किया 13 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, यहां देखें पूरी लिस्ट https://harjindgi.live/2024/12/02/yogi-government-transferred-13-ips-officers-overnight-in-up-see-full-list-here/ https://harjindgi.live/2024/12/02/yogi-government-transferred-13-ips-officers-overnight-in-up-see-full-list-here/#respond Mon, 02 Dec 2024 03:13:08 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=1732 उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बड़े स्तर प्रशासनिक फेरबदल किया है. प्रदेश सरकार ने देर रात 13 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है, जिनमें एडीजी, आईजी और डीआईजी स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं. सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती पर जाने के निर्देश दिए गए हैं. इस फेरबदल के तहत अपर पुलिस महानिदेशक के जीएसओ डॉ एन रविंद्र को भ्रष्टाचार निवारण संगठन में नई तैनाती दी गई है.

रविवार रात को यूपी सरकार द्वारा आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी कर दी गई है. इसके तहत गृह सचिव एडीजी डॉ संजीव गुप्ता को एडीजी स्थापना के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक के जीएसओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसी तरह आईजी मेरठ नचिकेता झा का तबादला लखनऊ कर दिया गया है उन्हें सचिव गृह बनाया गया है. आईपीएस आरके भारद्वाज को आईजी बस्ती से पुलिस महानिरीक्षक भवन कल्याण और संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध आकाश कुलहरि का ट्रांसफर आईजी लोक शिकायत में किया गया है.

इन अधिकारियों के हुए तबादले

आईजी लोक शिकायत अमित पाठक को आईजी देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा, अमरेंद्र प्रसाद सिंह को आईजी देवीपाटन से पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना, दिनेश कुमार पी का तबादला गाजियाबाद से बस्ती कर दिया गया है उन्हें डीआईजी बस्ती बनाया गया है. अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर बबलू कुमार को संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है. आईपीएस केशव कुमार चौधरी को डीआईजी झांसी भेजा गया है.

डीआईजी अभिसूचना संजीव त्यागी को अपर पुलिस आयुक्त आगरा, डीआईजी झांसी कलानिधि नैथानी को डीआईजी मेरठ परिक्षेत्र और सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी अजय कुमार और प्रभारी अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर बनाया गया है. इन सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वो तत्काल अपनी नवीन तैनाती का कार्यभार संभाल लें.

]]>
https://harjindgi.live/2024/12/02/yogi-government-transferred-13-ips-officers-overnight-in-up-see-full-list-here/feed/ 0